दुबई को भाया हरिद्वार का करेला, उत्तराखंड से UAE भेजी गईं ये सब्जियां

Vegetables Exported to UAE From Uttarakhand: हरिद्वार (Haridwar) से करी पत्ता, भिंडी, नाशपाती और करेला समेत कई सब्जियां (Vegetables) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई को निर्यात की गई हैं.

Advertisement
 Uttarakhand Vegetables exported to UAE: सब्जियों का निर्यात Uttarakhand Vegetables exported to UAE: सब्जियों का निर्यात

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • भारत के कृषि व्‍यवसाय को मिला प्रोत्‍साहन
  • उत्तराखंड से UAE निर्यात की गईं सब्जियां

Vegetables Exported to UAE: उत्तराखंड के किसानों और कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार (Haridwar) से करी पत्ता, भिंडी, नाशपाती और करेला समेत कई सब्जियां (Vegetables) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई को निर्यात की गई हैं.

उत्तराखंड सरकार जैविक खेती की सहायता करती रही है. एक अनूठी पहल के जरिये उत्तराखंड कृषि उत्पाद विपणन बोर्ड (यूकेएपीएमबी) जैविक प्रमाणन के लिए हजारों किसानों की सहायता करता रहा है. ये किसान मुख्य रूप से रागी, झिंगोरा, चौलाई आदि जैसे मोटे अनाजों का उत्पादन करते हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में उगाए गए बाजरा की एक खेप को मई, 2021 में डेनमार्क को निर्यात किया गया था. अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को सब्जियों का निर्यात किया गया है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में 10114 करोड़ रुपये के बराबर के निर्यात की तुलना में 2020-21 में भारत ने 11019 करोड़ रुपये के बराबर के फलों एवं सब्जियों का निर्यात किया, जो करीब 9 फीसदी की बढ़तरी है.

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) उत्तराखंड में एक पैक हाउस स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना बना रहा है. जो अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में ताजे फल और सब्जियों (Fruits and Vegetables) के निर्यात के लिए बुनियादी ढांचे की जरूरत को पूरा करेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement