भारत के फलों का विदेशों में निर्यात किया जा रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र के केले और ड्रैगल फ्रूट के बाद अब जम्मू-कश्मीर की चेरी की पहली खेप श्रीनगर से दुबई भेजी गई है. दुबई को कश्मीर की चेरी की खास मिश्री किस्म भेजी गई है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
चेरी का निर्यात एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट एक्सप्रोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी के माध्यम से किया जा रहा है. इसके लिए कृषि विभाग ने गो एयरलाइंस के साथ एमओयू साइन किया है. जम्मू कश्मीर चेरी के उत्पादन वाला देश का प्रमुख राज्य है. यहां देश के कुल उत्पादन का 95% चेरी होती है.
दुबई भी याद रखेगा कश्मीर की चेरी का स्वाद
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, कश्मीर की चेरी का स्वाद, अब दुबई भी रखेगा याद. उन्होंने कहा, कश्मीर की मिश्री वैरायटी की चेरी को पहली बार श्रीनगर से दुबई के लिये निर्यात किया गया. भारतीय कृषि उत्पादों का बढ़ता निर्यात किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ ही विश्व बाजार में हमारी हिस्सेदारी बढ़ाएगा.
मिश्री किस्म की चेरी सबसे अच्छी मानी जाती है. इसकी फसल अप्रैल के महीने में आना शुरू हो जाती है. चेरी में विटामिन और मिनरल अच्छी मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौरान चेरी की मांग काफी बढ़ी है.
aajtak.in