Success Story: स्ट्रॉबेरी की खेती से लखपति बना किसान, 6 महीने में 5 लाख रुपये तक का मुनाफा

फरीदकोट के एक छोटे से गांव मानीसिंहवाला के रहने वाले प्रदीप सिंह ने दो साल पहले स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की थी. इस काम में उनकी पत्नी भी उनका साथ देती है. फिलहाल वह स्ट्रॉबेरी के उत्पादन से 6 महीने में 5 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं.

Advertisement
Strawbbery farming Strawbbery farming

प्रेम पासी

  • फरीदकोट,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

पंजाब में ज्यादातर किसान धान और गेहूं की फसल पर ही निर्भर रहते हैं. हालांकि, बीते कुछ सालों से किसानों ने अलग-अलग फसलों की खेती की शुरुआत कर दी है. फरीदकोट के एक छोटे से गांव मानीसिंहवाला के रहने वाले प्रदीप सिंह और उनकी पत्नी इन्हीं किसानों में से एक हैं. इन्होंने करीब दो साल स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की. अब वे हर 6 महीने में इस फसल से 5 लाख रुपये का मुनाफा कमाने लगे हैं.

Advertisement

ऐसे शुरू की स्ट्रॉबेरी की खेती

प्रदीप सिंह बताते हैं कि जब स्ट्रॉबेरी की खेती का आइडिया आया तो सबसे पहले जहां पर इसकी फसल ज्यादा लगाई जाती है वहां पहुंच कर इस बारे में जानकारी ली. महाराष्ट्र के पुणे शहर से स्ट्रॉबेरी की अच्छी फसल वाले पौधे खरीद कर लाए. खेत के थोड़े से हिस्से में इसे लगाया तो अच्छे परिणाम मिले. इसके बाद हमने स्ट्रॉबेरी की खेती करने की ठान ली. मेरे इस काम मे मेरी पत्नी का भी बहुत बड़ा योगदान है.

खर्च निकाल कर हो जाता है 5 लाख रुपये का मुनाफा

प्रदीप सिंह आगे कहते हैं कि मेरी पत्नी स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह पैकिंग करती है. मैं इसे मंडी में ले जाता हूं. वहां सारा माल बिक जाता है. कुल खर्च निकालकर उन्हें 5 लाख का मुनाफा होता है. यह दूसरे फसलों से कहीं ज्यादा है. साथ ही हमने खेत में स्ट्रॉबेरी के साथ मिर्च और प्याज भी लगा रखी है.

Advertisement

बच्चों के लिए ये सलाह

प्रदीप सिंह ने दूसरे किसानों को पारंपरिक खेती को छोड़ मुनाफे की फसलों की खेती करने की सलाह दी. इससे किसान के बच्चे विदेशों का रूख करना बंद कर देंगे. किसान की पत्नी कुलविंदर कौर ने बताया कि मेरे पति ने मेरे साथ इस स्ट्रॉबेरी की खेती की शुरुआत की. उन्होंने जब मुझसे खेत में काम करने को पूछा तो मैंने तुरंत हां कर दी. मैं भी किसान की बेटी हूं बचपन से ही खेतों में ही रही हूं.  मुझे खेतों में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. फिलहाल स्ट्रॉबेरी की खेती के जरिए गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रखा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement