PM Kisan Yojana: पीएम किसान की अगली किस्त जल्द, ई-केवाईसी पर ये अपडेट जानना है जरूरी!

PM Kisan: पीएम किसान योजना की अगली किस्त के रूप में किसानों को दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. अब तक किसानों को कुल दस किस्तों के पैसे भेजे जा चुके हैं और पिछली किस्त एक जनवरी, 2022 को ट्रांसफर की गई थी. 

Advertisement
PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • इसी महीने आ सकते हैं दो हजार रुपये
  • देश के करोड़ों किसानों को होगा फायदा

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के जरिए से केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को हर साल छह हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है. इसके जरिए से किसान बेहतर तरीके से खेती कर पाते हैं. ये छह हजार रुपये की राशि सरकार किसानों के खाते में तीन बार दो-दो हजार रुपये करके भेजती है. देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान की अगली किस्त यानी कि 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

पीएम किसान की 11वीं किस्त किसानों के खाते में जल्द इसी महीने यानी कि अप्रैल में ही ट्रांसफर की जा सकती है. पीएम किसान योजना की अगली किस्त के रूप में किसानों को दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. अब तक किसानों को कुल दस किस्तों के पैसे भेजे जा चुके हैं और पिछली किस्त एक जनवरी, 2022 को ट्रांसफर की गई थी. 

ई-केवाईसी पर ये अपडेट जान लीजिए!
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थीं हैं और हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये मिलते हैं तो फिर ईकेवाईसी के बारे में जानना बहुत जरूरी है. सरकार ने हाल ही में किसानों को खुशखबरी देते हुए ई-केवाईसी की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया था. इससे करोड़ों किसानों को काफी राहत मिली थी. पहले ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 22 मई कर दिया गया है. 

Advertisement

पीएम किसान योजना: नाम कैसे जोड़ें?
स्टेप 1: किसान पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाकर अपना नाम पीएम किसान योजना में जोड़ सकते हैं.
स्टेप 2: आपको 'किसान कॉर्नर' पर जाना होगा जोकि आधिकारिक पीएम किसान योजना के होमपेज के दाईं ओर स्थित है.
स्टेप 3: अब आपको 'नए किसान पंजीकरण' विकल्प का चयन करना होगा.
स्टेप 4: स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा.
स्टेप 5: फॉर्म पर जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 6: अब आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement