PM Kisan Yojana: अगर आप भी लेते हैं पीएम किसान योजना का लाभ, तो सरकार ने आपको दी ये बड़ी खुशखबरी

PM Kisan Yojana Latest Updates: इस योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों को दो हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है. एक साल में केंद्र सरकार किसानों को कुल छह हजार रुपये ट्रांसफर करती है. अब तक किसानों को 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.

Advertisement
PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • योजना में मिलते हैं कुल 6 हजार रुपये
  • अब तक सरकार ने जारी कीं 11 किस्तें

PM Kisan Yojana Latest Updates: देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में बीते दिनों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की रकम ट्रांसफर कर दी गई. इस योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों को दो हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है. एक साल में केंद्र सरकार किसानों को कुल छह हजार रुपये ट्रांसफर करती है. अब तक किसानों को 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में कुल 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए यह रकम भेजती है. अब प्रति किसान दो हजार रुपये ट्रांसफर करने के बाद सरकार ने किसानों को एक और खुशखबरी दी है. दरअसल, सरकार ने ई-केवाईसी की तारीख को अपडेट कर दिया है. 

ई-केवाईसी की तारीख आगे बढ़ी
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले 31 मई आखिरी तारीख तय की गई थी, अब इसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है. पीएम किसान योजना के लिए ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है, वर्ना अगली किस्त से किसान वंचित रह सकते हैं. बता दें कि इसकी जानकारी सरकार ने pmkisan.gov.in पर दी है. 

Advertisement

इन हेल्पलाइन नंबरों से लें मदद
पीएम किसान योजना से जुड़ी तमाम समस्याओं के समाधान के लिए आप इसकी हेल्पलाइन की भी मदद ले सकते हैं. इस योजना के लिए सरकार ने कई हेल्पलाइन चला रखी हैं. 

जानिए हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में
पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर  
पीएम किसान योजना टोल फ्री नंबर:  011-24300606,
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान योजना ईमेल आईडी: ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement