PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, जानें किस महीने आ जाएंगे दो हजार रुपये

PM Kisan Yojana Next Installment: योजना को शुरू हुए तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक करोड़ों किसानों को योजना से लाभ मिल चुका है. पीएम किसान योजना में सरकार हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये करके किसानों को कुल छह हजार रुपये ट्रांसफर करती है.

Advertisement
PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • हर साल मिलते हैं छह हजार रुपये
  • अप्रैल में आ सकती है अगली किस्त

PM Kisan Yojana Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करती है. इसके जरिए से सरकार का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का है. सरकार ने अब तक पीएम किसान योजना की 10 किस्तें ट्रांसफर कर दी है. अब किसानों को अगली यानी कि 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

पीएम किसान योजना को केंद्र सरकार ने 24 फरवरी, 2019 में लॉन्च किया था. इस तरह से योजना को शुरू हुए तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक करोड़ों किसानों को योजना से लाभ मिल चुका है. पीएम किसान योजना में सरकार हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये करके किसानों को कुल छह हजार रुपये ट्रांसफर करती है. 

अब अगली किस्त का इंतजार कर रहे देश के अन्नदाताओं के लिए खुशखबरी है. रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की अगली यानी 11वीं किस्त अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में आ सकती है. किसानों को अगली किस्त के रूप में दो हजार रुपये बैंक अकाउंट में भेजे जा सकते हैं.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी, 2022 को पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा था. उस समय दस करोड़ से अधिक किसान परिवारों को इसका फायदा मिला था. 

Advertisement

ऐसे करें अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जांच - 

pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट के दाईं ओर 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें
अब ऑप्शन में से Beneficiary Status पर क्लिक करें
स्टेटस देखने के लिए आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर जैसे कुछ डिटेल दर्ज करने होंगे
यह प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये जानकारी ले सकते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement