इस राज्य में बिना ब्याज के मिल रहा एक लाख रुपये का कृषि लोन, जल्द फायदा उठाएं किसान

ओडिशा सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है. हाल ही में ओडिशा सरकार ने बिना ब्याज के किसानों को एक लाख रुपये तक का लोन देने का फैसला किया है.

Advertisement
Interest free loan for farmers in Odisha Interest free loan for farmers in Odisha

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

ओडिशा सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हाल ही में ओडिशा सरकार ने बिना ब्याज के किसानों को एक लाख रुपये तक का लोन देने का फैसला किया है. इसके अलावा ओडिशा में ब्याज सब्सिडी अनुदान नाम की इस योजना के लिए 5700 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. 


किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन
राज्य सरकार द्वारा बनाएं गए नियमों के अनुसार, जो किसान एक से तीन लाख रुपये तक का कृषि लोन लेंगे उन्हें 2 प्रतिशत ब्याज देना होगा. लोन की ब्याज दरें 1 अप्रैल 2022 से पहले लोन लेने वाले किसानों पर भी लागू होंगी. इसके पहले राज्य के प्रमुख कार्यक्रम कालिया के तहत किसानों को 50000 रुपये तक के लोन पर ब्याज मुक्त फसल ऋण दिया जाता था. 

Advertisement


पांच साल तक लागू रहेगी योजना
किसान तक की खबर के मुताबिक, किसानों के लिए लाई गई ये योजना 5 वर्षों तक लागू रहेगी. उन्हें किफायती लोन मिल सके इसलिए सहकारी बैंकों में ये योजना 2023-24 से 2027-28 तक लागू रहेगी. साल 2022-23 में करीब 32.43 लाख किसानों ने सहकारी बैंकों और प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से 0 प्रतिशत प्रतु वर्ष की ब्याज दर पर 1 लाख या उससे कम का फसल लोन लिया था. सहकारी बैंकों और पैक्स को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य उन्हें ब्याज सब्सिडी या सबवेंशन प्रदान कर रहा है. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक, सहकारी बैंकों ने साल 2000-01 में 6.40 लाख किसानों को 438.36 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 438.36 करोड़ रुपये तक का कृषि लोन दिया है. वहीं, साल 2022-23 में 34.57 लाख किसानों को 16683.57 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है. वर्तमान में सहकारी समितियां राज्य में दिए कुल फसल लोन का करीब 55 प्रतिशत देती है, जबकि राष्ट्रीय औसत 17 प्रतिशत है. ओडिशा सरकार किसानों को सस्ता लोन देकर उनकी आय को बढ़ाना चाहती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement