महाराष्ट्र सरकार किसानों के लिए एक कल्याणकारी योजना लेकर आई है. राज्य में किसानों को बिजली से जुड़ी परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024 की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अप्रैल 2024 से 7.5 हॉर्सपावर तक की क्षमता के कृषि पंप का इस्तेमाल करने वाले किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. इस योजना का लाभ मार्च 2029 तक मिलेगा, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा.
आने वाले समय में इस योजना में किसी भी तरह के बदलाव और योजना के प्रभाव की समीक्षा के लिए तीन साल बाद बैठक की जाएगी. योजना को चलाने के लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त बजट भी आवंटित किया है. किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 6985 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा बिजली की दरों में छूट के लिए अतिरिक्त 7775 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इस तरह से राज्य भर के किसानों को बिजली की दरों में कुल 14,760 करोड़ रुपये की छूट दी जाएगी.
ऐसे उठाएं योजना का लाभ
आप इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी हासिल करने के लिए महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. राज्य सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के 44 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा. योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह आवेदन कर सकते हैं. किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में 47.41 लाख कृषि पंप उपभोक्ता हैं. कुल बिजली उपभोक्ताओं में से 96 प्रतिशत उपभोक्ता कृषि पंपों का उपयोग करते हैं. महाराष्ट्र राज्य विनियामक आयोग के निर्देश के मुताबिक, महाराष्ट्र में किसानों को कृषि पंप चलाने के लिए रात में 10 घंटे या दिन में आठ घंटे बिजली दी जाती है.
योजना के लिए ये है पात्रता
1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए.
2. सिर्फ महाराष्ट्र के किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
3. जिन किसानों के पास 7.5 एचपी तक के पंप हैं, सिर्फ वो ही इस मुफ्त बिजली योजना का फायदा ले सकते हैं.
4. अगर किसानों के पास 7.5 एचपी से ज्यादा का पंप है तो ऐसे में किसान को ही बिजली बिल चुकाना होगा.
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. किसान कार्ड
4. बिजली बिल
5. मोबाइल नंबर
6. पासपोर्ट साइज फोटो
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क