Today Weather Forecast Updates: चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र दक्षिण महाराष्ट्र और कर्नाटक तट के पास पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है. पूर्वी मध्य अरब सागर पर बने चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा से होते हुए गुजर रही है. इसकी वजह से अगले चार से पांच दिनों के दौरान महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावनाएं है.
वहीं 10 अक्टूबर, 2021 के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की बहुत संभावना है. इसके अगले 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तट की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.अगले 2 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट गरज और 50 से 60 किमी प्रति घंटे के रफ्तार के बारिश का अनुमान है.
वहीं गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में वापस आया मॉनसून अब कमजोर पड़ना शुरू हो गया. मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों से अगले 24 घंटे में मॉनसून की वापसी हो जाएगी.
जानें दिल्ली के मौसम का हाल
वहीं दिल्ली में आज आसमान पूरी तरह से साफ रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
अगले 24 घंटे क्या रहेगा मौसम का हाल
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल ,तटीय कर्नाटक और कोंकण, गोवा,तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश की संभावनाएं बनी हुई है.
aajtak.in