नाले में फल बहाने को मजबूर किसान, मंडियों में नहीं पहुंच पा रहे सेब, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही देखने को मिली है. आम लोगों के साथ-साथ सेब की खेती करने वालों को भी नुकसान हुआ है. इस बीच शिमला के रोहड़ इलाके में सेब की उपज को नाले में बहाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
नाले में सेब बहाते बागवान नाले में सेब बहाते बागवान

विकास शर्मा

  • शिमला,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है. नदी-नाले उफान पर हैं. इसके चलते राज्य में कई प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इस बीच शिमला के रोहड़ इलाके से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां सेब बागवान अपने साल भर की मेहनत को नाले में बहाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सड़कें बंद होने के चलते मंडियों तक नहीं पहुंच रहा सेब

सेब बागवानों का आरोप है कि पिछले 20 दिनों से सड़क बंद होने की वजह से वह अपना सेब मंडियों तक पहुंचाने में असमर्थ हैं. दरअसल इन दिनों सेब सीजन पीक पर है. सड़कें बंद होने की वजह से सेब मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा. भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से इस पूरे इलाके में भारी नुकसान हुआ है. सेब को नाले में बहाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

बादल फटने के चलते बगीचों को हुआ भारी नुकसान

ग्राम पंचायत बखोल के गांव चमनी कोटि के जंगल में बादल फटने से 4 से 5 गांव इसकी चपेट में हैं. फिलहाल, लोगों के घर पानी से लबालब नजर आ रहे हैं. बगीचों को भी काफी नुकसान हुआ है.  प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोड ठप होने की खबरों ने सेब की खेती करने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

Advertisement

मौसम ऐसा ही रहा तो बची-खूची फसल भी होगी खराब

किसान संयुक्त मोर्चा के संयोजक हरीश चौहान ने कहा कि प्रदेश की बागवानी भारी संकट के दौर से गुजर रही है. प्रदेश में लगातार भारी बरसात और बाढ़ के चलते किसान सेब फल मंडी उत्तर लोक नहीं पहुंचा पा रहे हैं ऐसे में लोगों को टाइडमेन और नाशपाती की फसलें खराब होने पर नाले में बहानी पड़ रही है. हरीश चौहान ने बताया कि बारिश के चलते बगीचे खराब हो रहे हैं. मौसम इसी तरह बना रहा तो बची-खूची फसल को भी बचा पाना मुश्किल है. इससे बागवानों के सामने एक बड़ा संकट पैदा हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement