Government Scheme: पॉलीहाउस लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है सरकार, जानें कैसे करें आवेदन

Polyhouse and Shade Net Scheme: बिहार सरकार पॉलीहाउस और शेड नेट के जरिए खेती करने पर किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है. सरकार के इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी और उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. बिहार कृषि विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस योजना की जानकारी शेयर की है.

Advertisement
polyhouse and shade net scheme polyhouse and shade net scheme

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

केंद्र और अलग-अलग राज्यों की सरकारें कृषि के विकास और किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए एक और नई योजना लेकर आ गई है. इसके तहत सरकार ने पॉलीहाउस और शेड नेट की व्यवस्था मुहैया कराने का फैसला लिया है. 

दरअसल, सरकार पॉलीहाउस और शेड नेट के जरिए खेती करने पर किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है. सरकार के इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी और उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. बिहार कृषि विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस योजना की जानकारी शेयर की है.

Advertisement

कितनी सब्सिडी?

कृषि विभाग की पोस्ट के मुताबिक, पॉलीहाउस और शेड नेट की सहायता से खेती करने पर किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है. इसमें किसानों को प्रति वर्ग मीटर की इकाई लगाने के लिए 935 रुपये की लागत में से 50 प्रतिशत यानी 467 रुपये दिए जाएंगे तथा शेड नेट के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई 710 रुपये में से 50 प्रतिशत यानी 355 रुपये दिए जाएंगे.

पॉलीहाउस और शेड नेट की सहायता से खेती करने के फायदे

  • 90% कीट आक्रमण में कमी
  • 3-5 डिग्री सेल्सियस तापमान की कमी
  • सालभर फलों एवं सब्जी की खेती
  • ड्रिप सिचाई द्वारा 90 प्रतिशत जल का बचाव
  • 70-80 kmph  हवा गतिरोधक क्षमता
  • किसानों की दोगुनी आय

कैसे करें आवेदन?

  • योजना का लाभ उठाने के लिए बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाएं.
  • होम पेज पर Schemes पर क्लिक करें.
  • इसमें संरक्षित खेती योजना (RKVY) के लिए आवेदन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर कुछ नियम और शर्तें आएंगी.
  • अब इन नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर जानकारी से सहमत वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • दस्तावेज अपलोड करते ही सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement