scorecardresearch
 

घर पर उगाएं तेजी से तैयार होने वाली पत्तागोभी की ये खास किस्म, यहां मिलेंगे ऑनलाइन बीज

अगर आप घर पर ताजी और स्वादिष्ट पत्तागोभी उगाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इसे उगाने के लिए Golden Acre किस्म का चयन कर सकते हैं. यह किस्म जल्दी तैयार होने के लिए जानी जाती है. आप इस खास किस्म के बीजों को ऑनलाइन एनएससी स्टोर से मंगा सकते हैं.

Advertisement
X
घर पर पत्तागोभी की ये बेस्ट किस्म उगाएं (Photo: Pixabay)
घर पर पत्तागोभी की ये बेस्ट किस्म उगाएं (Photo: Pixabay)

घर पर पत्तागोभी उगाना अच्छा आइडिया बन सकता है. इसकी मदद से आप ताजी और पौष्टिक पत्तागोभी घर पर ही पा सकते हैं. अगर आप इसे किचन गार्डन में उगाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उच्च गुणवत्ता वाले बीज चुनना आपको फायदा पहुंचा सकता है. इसके लिए आप नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) के ऑनलाइन स्टोर से पत्तागोभी के बेस्ट बीज ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

एनएससी ने दी जानकारी
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने पत्तागोभी के बीजों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. एनएससी ने बताया है कि आप अपने बगीचे में पत्तागोभी की Golden Acre वैरायटी के बीज बो सकते हैं. आप NSC स्टोर से 5 ग्राम बीज केवल 45 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.

यह भी जान लें
माय स्टोर के मुताबिक, Golden Acre एक लोकप्रिय, जल्दी पकने वाली पत्तागोभी की किस्म है. यह किस्म ट्रांसप्लांट करने के 70 से 75 दिन बाद तैयार हो जाती है. यह छोटे स्थानों पर उगाने के लिए उपयुक्त मानी जाती है. माय स्टोर पर ये बीज NSC Cabbage Golden Acre नाम से उपलब्ध हैं. माय स्टोर के अनुसार, यह बीज नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल हैं. यानी, एक बार ऑर्डर करने के बाद इन्हें न तो कैंसल किया जा सकता है और न ही वापस किया जा सकता है.

Advertisement

अधिक जानकारी या ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement