scorecardresearch
 

पशु मेले में इस भैंसे की धूम, 11 करोड़ रुपये की लगी बोली, मालिक की हो रही बंपर कमाई

राजस्थान के पुष्कर के अंतराष्ट्रीय मेले में अनमोल नाम के इस भैंसे की बोली अब तक 11 करोड़ रुपये लग चुकी है. साथ ही इसके सीमन से कुल 150 भैंस के बच्चे पैदा किए जा चुके हैं. इससे उसके मालिक की कमाई अच्छी-खासी हो रही है.

Advertisement
X
Anmol buffalo
Anmol buffalo

राजस्थान के पुष्कर में इन दिनों अंतराष्ट्रीय पशु मेला लगा हुआ. इस मेले में अजब-गजब पशु शिरकत कर रहे हैं. कोई पशु अपनी ताकत के लिए लोकप्रिय है तो कोई अपनी डाइट और उनको मिलने वाली लाइफस्टाइल की है. पुष्कर मेले में ऐसा ही एक भैंसा खूब लोकप्रिय हो रहा है. उसे देखने तो विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं.

11 करोड़ रुपये लग चुकी है भैंसे की बोली

अनमोल नाम के इस भैंसे की बोली अब तक 11 करोड़ रुपये लग चुकी है. साथ ही इसके सीमन से कुल 150 भैंस के बच्चे पैदा किए जा चुके हैं. इसका सीमन बेचकर मालिक की कमाई अच्छी-खासी हो रही है. इस भैंसे की कई मेले में बोली लग चुकी है.  पिछले दिनों हरियाणा  में हुए मेले में भी इस भैंसे की कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये तक लगी थी. इसकी लंबाई कुल 13 फुट बताई जा रही है. साथ ही इसकी ऊंचाई साढ़े 5 फुट है.

इस भैंसे को देखकर विदेशी पर्यटक हैरान

इस भैंसे को देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. स्पेन से पुष्कर मेले में आई विदेशी पर्यटक देवोरा इस भैंसे को देखकर हैरान हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा भैंसा पहले नहीं देखा. वहीं, टूरिस्ट गाइड गोविंद सिंह ने बताया कि भैंसे को दिखाने के लिए विदेशी पर्यटकों को लेकर आया हूं. इस भैंसे को देखकर वह आश्चर्यचकित हैं.

Advertisement

बहादुर नाम का भैंसा भी चर्चा में

इस मेले में अनमोल के अलावा बहादुर नाम का भैंसा भी खूब चर्चा में है. इस भैंसे की बोली एक करोड़ रुपये लग चुकी है. इस भैंसे की खास बात है कि ये रोजाना 10 लीटर तक दूध पी जाता है. साथ ही इसे खाने में फल दिए जाते हैं. सेब इसका सबसे पसंदीदा फलों में से एक है. 

फरजंड नस्ल का घोड़ा पीता है बिसलेरी का पानी

इस मेले में 7 करोड़ का फरजंड नस्ल का घोड़ा भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसका नाम चैंपियन है. इसकी खास बात ये है कि ये कोई ऐसा-वैसा पानी नहीं पीता है. पीने के लिए इसे बिसलेरी का पानी दिया जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement