अगर आप मसूर की खेती करना चाहते हैं तो सही किस्म का चयन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आप नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) से मसूर की बेस्ट वैरायटी के बीज पैक ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इस रबी सीजन में इसकी खेती करके आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
NSC ने मसूर की इस किस्म की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. NSC ने बताया है कि किसान मसूर की KLS 09-03 वैरायटी को बो सकते हैं और इससे लगभग 18–20 क्विंटल/हेक्टेयर तक की पैदावार पा सकते हैं. NSC के ऑनलाइन स्टोर पर इसका 4 किलो प्रमाणित बीज पैक ऑर्डर कर सकते हैं. इस बीज पैक की कीमत केवल 600 रुपये है.
किस्म की खासियत
ऑर्डर करने से पहले ध्यान दें
माय स्टोर पर यह किस्म Lentil नाम से उपलब्ध है. माय स्टोर के अनुसार, यह बीज पैक नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल है. यानी ऑर्डर करने के बाद इसे न तो कैंसल किया जा सकता है और न ही वापस किया जा सकता है.
अधिक जानकारी या ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें...