scorecardresearch
 

Pakistan Team T20 World Cup 2022: 'पाकिस्तान टीम में कोई लियोनेल मेसी नहीं है', शोएब मलिक के सवाल पर भड़के PCB अध्यक्ष

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. पाकिस्तान और भारतीय टीम अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेंगी. इस बार पाकिस्तान टीम में अनुभवी शोएब मलिक नहीं होंगे. उन्हें बाहर करने को लेकर पीसीबी की जमकर आलोचना हो रही है...

Advertisement
X
PCB Chief Ramiz Raja (Twitter)
PCB Chief Ramiz Raja (Twitter)

Pakistan Team T20 World Cup 2022: दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. यह लगभग वही टीम है, जो हाल ही में एशिया कप और बाकी सीरीज खेली है. इस पाकिस्तान टीम में मिडिल ऑर्डर बेहद ही कमजोर नजर आ रहा है.

पूरी पाकिस्तान टीम कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर डिपेंड नजर आती है. जबकि वर्ल्ड कप के लिए अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक को भी नहीं चुना गया, जिससे मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिल सके. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना भी रही है.

वर्ल्ड कप के लिए कोई रद्दी प्लेयर भी नहीं चुने

अब फैन्स की इस आलोचना पर पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम की बेंच स्ट्रेंथ में कोई लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर) नहीं है, जिसे चुना नहीं गया हो. जो भी स्ट्रेंथ है, उसमें से बेस्ट टीम को ही चुना है. जो टीम चुनी गई है, उसमें कोई रद्दी प्लेयर भी नहीं हैं. हमने पिछले वर्ल्ड कप में एक्सपेरिमेंट किए थे, लेकिन इस बार अलग फिलॉस्पी है.

Advertisement

रमीज राजा ने पाकिस्तानी चैनल से कहा, 'हमने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में किया था (शोएब मलिक का सेलेक्शन). हमें दोबारा करने में भी कोई दिक्कत नहीं थी. मेरी फिलॉस्पी एकदम सिंपल है कि सेलेक्शन में निरंतरता चाहिए. आपको चाहिए कि आप कप्तान को मजबूत बनाएं.'

बेंच पर कोई मेसी नहीं बैठा है: रमीज राजा

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, 'हमारी बेंच में कोई लियोनेल मेसी भी नहीं बैठा है और ऐसा भी नहीं है कि हमने कोई रद्दी प्लेयर चुने हैं. हमारे पास सीमित विकल्प हैं. हम अपने ऑप्शन बढ़ाने और टैलेंट को निखारने के लिए जूनियर लीग स्तर पर काम कर रहे हैं. यह हिट और मिस हो सकता है, लेकिन मेरी फिलॉस्पी वह है कि कप्तान को मजबूत किया जाए. कप्तान को यह ऑप्शन देना चाहिए कि किस प्लेयर को खिलाएं या नहीं.'

टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित पाकिस्तानी स्क्वॉड:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.

 

Advertisement
Advertisement