scorecardresearch
 

IND vs AFG 1st T20: संजू सैमसन और रिंकू सिंह आज मचाएंगे धमाल... अफगानिस्तान के खिलाफ क्या होगी प्लेइंग-11?

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है. पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होगीं. पूर्व कप्तान विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इस मैच के लिए नहीं उपलब्ध नहीं हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Rahul Dravid (@Getty Images)
Rohit Sharma and Rahul Dravid (@Getty Images)

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (11 जनवरी) पहला मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले के जरिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे हैं. भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा.

इस पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होगीं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इस मैच के लिए नहीं उपलब्ध नहीं हैं. विराट की अनुपस्थिति में शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग करने की संभावना है.

संजू सैमसन को मिलेगा मौका?

मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह की भूमिका अहम रहेगी. विकेटकीपिंग की बात करें तो संजू सैमसन यह भूमिका निभा सकते हैं. संजू के खेलने की स्थिति में जितेश शर्मा को बाहर बैठना पड़ेगा. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट रवि बिश्नोई के ऊपर कुलदीप यादव को तवज्जो दी जा सकती है. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल का भी खेलना तय है. भारत पहले टी20 मैच में तीन तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के साथ उतर सकता है.

Advertisement

अफगानिस्तान टीम की बात करें तो राशिद खान इंजरी के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हालांकि मेहमानों के लिए सुकून की बात यह है कि अनुभवी स्पिनर मुजीब उर रहमान फिर से टी20 टीम में आ चुके हैं और उनके इस मुकाबले में खेलने की पूरी संभावना है. अफगानिस्तान टीम  तीसरे स्पिनर के रूप में नूर अहमद को भी खिलाने पर विचार कर सकती है.

पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

पहले टी20 में अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

Advertisement

अफगानिस्तानी टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और गुलबदीन नायब.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement