आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने बताया कि आज कोई देश भारत से वैसे बात नहीं कर सकता जैसा 77 साल पहले करता था. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत के साथ अब ब्रिटिश कॉलोनी जैसा व्यवहार किया जाना नामुमकिन है. पुतिन ने पीएम मोदी की अगुवाई में भारत की विदेश नीति को विदेशी दबाव से मुक्त बताया और कहा कि भारत किसी के दबाव में नहीं आता.