पाकिस्तान का इतिहास कहता है कि अगर पाकिस्तान में राजनीति करनी हो तो सेना को सलाम करना होगा. पाकिस्तानी सेना के सामने जिसने भी आवाज उठाई उसका दी एंड हो गया. लिहाजा जब इमरान खान सेना के खिलाफ जा कर बगावत कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि इतिहास के पन्नों को भी पलट लिया जाए. जिसने भी सेना के खिलाफ आवाज उठाई उसको वहां भारी कीमत चुकानी पड़ी चाहे वो वहां का प्रधानमंत्री ही क्यों न हो. देखें वीडियो.