scorecardresearch
 
Advertisement

48 घंटे में 1400 ठिकानों पर 480 एयर स्ट्राइक, देखें कैसे टूटा सीरिया पर इजराइली कहर

48 घंटे में 1400 ठिकानों पर 480 एयर स्ट्राइक, देखें कैसे टूटा सीरिया पर इजराइली कहर

सीरिया में तख्तापलट के बाद इजराइल ने पिछले 48 घंटों में सबसे बड़ा हमला किया है. 480 एयर स्ट्राइक से 1400 ठिकानों को निशाना बनाया गया. बशार अल असद की सेना के 80% हथियार नष्ट हो गए हैं. इजराइल ने केमिकल हथियार, मिसाइल, विमान, और नौसैनिक ठिकानों को तबाह किया. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने विद्रोहियों को ईरान और हिज़्बुल्लाह से दूर रहने की चेतावनी दी है. तुर्की ने भी कुर्दों के खिलाफ हवाई हमले किए हैं. भारत ने 75 नागरिकों को सुरक्षित निकाला है.

Advertisement
Advertisement