इजराइल ने 7 अक्टूबर के कत्लेआम का एक साल बाद बदला ले लिया. पिछले साल इजराइल में घुसकर 1200 लोगों को मरवाने वाला हमास का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार मारा गया. इजराइली सेना ने सेंट्रल गाजा में घुसकर मार गिराया. मौत से पहले ड्रोन कैमरे से सिनवार को पहचाना गया. देखें वीडियो.