ममता बनर्जी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. उन्होंने मालदा, मुर्शिदाबाद और कूच बिहार में चुनावी रैलियों का अभियान शुरू किया है. ये तीनों जिले सीमावर्ती और राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील हैं जहां अल्पसंख्यक प्रवासी और विस्थापित आबादी काफी रहती है. ममता बनर्जी ने बांग्लादेश से लगे इलाकों पर फोकस करते हुए अपने अभियान को तेज कर दिया है. यह चुनावी लड़ाई बीजेपी के नैरेटिव के खिलाफ एक काउंटर नैरेटिव के रूप में देखी जा रही है.