संभल में मस्जिद का विवाद मंदिर होते हुए बावड़ी तक पहुंच गया. गुरुवार यानि 6वें दिन बावड़ी की खुदाई चल रही है. 12 फीट तक खुदाई हुई. तो निचला तल्ला भी दिखने लगा. बताया जाता है कि रानी बावड़ी 30 फीट तक गहरी है. 100 मीटर सुरंग है. अब देखना है कि सन 1500 की पुरानी बावड़ी की खुदाई से इतिहास के क्या-क्या राज खुलते हैं.