प्रयागराज में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले स्टूडेंट लारेब हाशमी का नया बयान सामने आया है. पहले उसने कहा था कि वह माफिया अतीक अतीक अहमद का फैन है. तो अब उसने कहा कि वो पाकिस्तानी कट्टरपंथी नेता खादिम हुसैन रिजवी की आइडियोलॉजी को मानता है. क्या उसका ब्रेन वॉश किया गया है या इसके पीछे कोई साजिश है?