प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 50 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है, जो किसी भी आयोजन में एकत्रित होने वाली सबसे बड़ी भीड़ है. 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस आयोजन में डेढ़ लाख से अधिक शौचालय बनाए गए. महाकुंभ का कुल बजट 6300 करोड़ रुपये रखा गया था, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन पर 7200 करोड़ रुपये खर्च किए. अमृत स्नान के दिनों पर करोड़ों लोगों ने एक साथ स्नान किया. महाकुंभ से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का लाभ होने का अनुमान है.