सीएम योगी ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई दी गई. आज से 5000 वर्ष पूर्व मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था. यह उत्सव आमजन में उत्साह और उमंग का माहौल पैदा करता है. भगवान श्रीकृष्ण का कर्म का उद्देश्य 'कर्मण्यवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन' हर व्यक्ति को निष्काम कर्म की प्रेरणा प्रदान करता है. यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है और संविधान के मूल कर्तव्यों का हिस्सा है, जिसे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के कर्तव्यों के साथ जोड़ा.