scorecardresearch
 

'यूपी खिलाड़ियों का संगम बन गया है', खेलो इंडिया के उद्घाटन में बोले PM मोदी

इस साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 25 मई से 3 जून तक उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4,750 से अधिक एथलीट 21 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रतियोगिताएं वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल तरीके से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश भर के खिलाड़ियों का 'संगम' बन गया है. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों का घोटाला खेल के प्रति पिछली सरकार के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है. यह घोटाला 2010 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार के कार्यकाल के दौरान सामने आया था.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा, "पहले खेलों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था. यह माना जाता था कि खेल केवल खाली समय बिताने का एक साधन है. लेकिन आज मुझे खुशी है कि देश में समाज और माता-पिता की धारणा बदली है." 

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.

बता दें कि इस साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 25 मई से 3 जून तक उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4,750 से अधिक एथलीट 21 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रतियोगिताएं वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की जाएंगी. ये उभरते हुए खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का हिस्सा है.

Advertisement
Advertisement