उत्तर प्रदेश के नोएडा में दोस्त के साथ शराब पीने के दौरान बहस करना एक युवक को भरी पड़ गया. युवक के दोस्त ने चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. मामला नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, आज थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली कि रात के समय बरौला में एक युवक की उसके साथी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 24 साल के कपिल उर्फ कपिला के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को मौके से हिरासत में ले लिया है.
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कपिल और जितेंद्र अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे. आज भी दोनों ने एक साथ शराब पी थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी जितेंद्र ने गुस्से में आकर कपिल पर चाकू से वार कर दिए.
गंभीर रूप से घायल कपिल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडीसीपी ने आगे बताया कि पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एडीसीपी ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है और इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है.