उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक 12 साल के बच्चे का शव सरसों के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. भूपियामऊ पुलिस चौकी प्रभारी वरुण सिंह के अनुसार, मृतक की पहचान अंश तिवारी के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वह शुक्रवार की शाम अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान अंश का शव गांव के पास एक सरसों के खेत में पड़ा मिला, जिससे पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया.
बिजली के करंट से मौत की आशंका
गांववालों के अनुसार, जिस सरसों के खेत में अंश का शव मिला, उसके पास ही एक आलू का खेत है. उस खेत की फसल को जंगली सूअरों से बचाने के लिए चारों तरफ बिजली का तार लगाया गया था. आशंका है कि खेलते समय अंश गलती से उस तार को छू बैठा, जिससे उसे तेज करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीणों में भी आक्रोश है कि खेतों में इस तरह खुले में बिजली के तार लगाने से किसी की भी जान जा सकती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खेतों में लगे बिजली के तारों की जांच करने और इस पर रोक लगाने की मांग की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा कि इस मामले में खेत मालिक से भी पूछताछ की जाएगी कि बिजली का तार लगाने की अनुमति थी या नहीं. अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.