1984 में नेशनल जियोग्रेफिक मैगजीन के कवर पर छपने के बाद से एक हरी आंखों वाली अफगानी लड़की चर्चा में आई थी. शरबत गुला नाम की इस लड़की को इटली ने अफगानिस्तान में चल रहे अपने निकासी अभियान के तहत देश से निकाल लिया है. इटली के पीएम मारियो द्राघी के कार्यालय ने बताया कि इटली ने शरबत गुला की मदद की गुहार के बाद से उसे अफगानिस्तान से निकाला है. इटली सरकार अब उसे यहां बेहतर जीवन जीने में मदद करेगी. शरबत गुला सन 1984 में अफगान रिफ्यूजी गर्ल के नाम से दुनियाभर में तब प्रसिद्ध हुई थी जब एक वार फोटोग्रॉफर स्टीव मैकरी ने उसकी एक तस्वीर ली थी. देखिए.