scorecardresearch
 
Advertisement

वरमाला के दौरान हैवी लहंगे में दुल्‍हन ने क‍िया ऐसा 'स्टंट', देखकर दूल्‍हा भी हैरान

वरमाला के दौरान हैवी लहंगे में दुल्‍हन ने क‍िया ऐसा 'स्टंट', देखकर दूल्‍हा भी हैरान

इन दिनों दूल्हे और दुल्हन के वरमाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दूल्हा (Groom) अपनी दुल्हन (Bride) को वरमाला पहनाने जाता है, तभी दुल्हन अपनी Flexiblity से दूल्‍हे के साथ सभी बारातियों को हैरान कर देती है. वो इतना पीछे हो जाती है कि दूल्हा माला भी नहीं पहना पाता है. दुल्हन के इस फनी स्टंट को देखकर कई लोग हैरान हो रहे हैं. अब इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. यूजर्स दुल्हन के वीडियो पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement