scorecardresearch
 

हर्ले डेविडसन ने भारत में अपना पहला स्टोर खोला

अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी हर्ले.डेविडसन ने देश में अपना पहला आउटलेट आज यहां खोला.

Advertisement
X

अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी हर्ले.डेविडसन ने देश में अपना पहला आउटलेट आज यहां खोला.

यद्यपि कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और बेंगलूर में डीलरों की पहचान की है, यहां स्थित आउटलेट. बंजारा हर्ले.डेविडसन परिचालन करना वाला पहला आउटलेट बन गया.

हर्ले.डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक अनूप प्रकाश ने कहा, ‘‘ हम इस साल के अंत से पहले अन्य शहरों में अपनी मोटरसाइकिलें लांच करेंगे.’

Advertisement
Advertisement