इस मामले में वसंता, उसकी बहन मंजू उर्फ संध्या, मां धनलक्ष्मी, बहनोई संजय, गीता कुमारी और वसंता की मामी कांतावेनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आईपीसी की धारा 302, 343, 324, 326 और इलीगल ट्रैफिकिंग ऑफ ह्यूमन बीईंग एक्ट की धारा 201 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)