कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन पाकिस्तान इसे आजादी के बाद आज तक स्वीकार नहीं कर पाया है और कश्मीर के कुछ हिस्सों पर कब्जा जमाए बैठा है. लेकिन पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने 'गलती' से ही इस सच्चाई को मान जरूर लिया. (तस्वीर - सोशल माडिया)
दरअसल कश्मीर की रट लगाने वाले पाकिस्तान के इस सरकारी चैनल ने पीओके की जनसंख्या को बताते हुए कश्मीर को भारत का हिस्सा बता दिया. बस फिर क्या था इसके प्रसारण के साथ ही पाकिस्तान में बवाल मच गया.
सरकारी टीवी चैनल पर हुई इस गलती के बाद पाकिस्तानियों ने इस टीवी चैनल को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. आननफानन में पीटीवी को सफाई देनी पड़ी की मानवीय भूल की वजह से ऐसा हुआ और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पीटीवी प्रबंधन ने एक बयान जारी कर कहा कि मानवीय भूल की वजह से पाकिस्तान का गलत नक्शा प्रसारित कर दिया गया. इस पर संज्ञान लेते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं पीटीवी के एमडी ने इस वाकये को लेकर बताया कि उनका संगठन इस तरह की गलती को माफी के लायक नहीं समझता है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के चीन में एक कार्यक्रम के दौरान पीटीवी ने बड़ी गलती की थी. चीन के बीजिंग को पीटीवी ने बेगिंग लिख दिया था जिसका मतलब भीख मांगना होता है.