वहीं, नायेल नसार ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उसने हां कह दिया. मैं खुद को दुनिया का सबसे किस्मतवाला इंसान महसूस कर रहा हूं. जेन, मैंने आजतक जितना भी सोचा है, जो कुछ भी सोचा है, उन सबसे बढ़कर तुम मेरे लिए सबकुछ हो. मैं अपना जीवन तुम्हारे बगैर सोच भी नहीं सकता. तुम्हारे साथ रहना यानी हर दिन को सपने की तरह जीना है. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)