scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो वायरल

बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 1/10
दुनिया के सबसे रईस लोगों में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates) की बेटी जेनिफर गेट्स (Jennifer Gates) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नायेल नसाल (Nayel Nassar) से सगाई कर ली है. जेनिफर इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर डालकर दी. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 2/10
23 वर्षीय जेनिफर को 28 वर्षीय नायेल ने एक खूबसूरत बर्फीली जगह पर ले जाकर प्रपोज किया. नायेल ने जेनिफर को हीरे की अंगूठी देते हुए पूरी उम्र उनके साथ बिताने की अनुमति मांगी. जेनिफर ने तत्काल हां कह दिया. इसके बाद दोनों ने एकदूसरे किस किया और गले मिले. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 3/10
जेनिफर और नायेल एकदूसरे को करीब 4 साल से जानते हैं. जेनिफर बिल और मेलिंडा गेट्स की सबसे बड़ी बेटी हैं. नायेल मिस्र के सबसे युवा रईसों में से एक हैं. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
Advertisement
बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 4/10
जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि नायेल नसार, तुम दुनिया में अपनी तरह के इकलौते इंसान हो. तुमने यहां प्रपोज कर के मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसका दी. मैं अब पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने का इंतजार नहीं कर सकती. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 5/10
जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर आगे लिखा कि वो नायेल के साथ पूरा जीवन विकसित होते हुए, सीखते हुए, हंसते हुए और एकदूसरे को प्यार करते हुए बिताना चाहती हैं. और यह वह नायेल को करोड़ों बार प्यार करना चाहती हैं. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 6/10
वहीं, नायेल नसार ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उसने हां कह दिया. मैं खुद को दुनिया का सबसे किस्मतवाला इंसान महसूस कर रहा हूं. जेन, मैंने आजतक जितना भी सोचा है, जो कुछ भी सोचा है, उन सबसे बढ़कर तुम मेरे लिए सबकुछ हो. मैं अपना जीवन तुम्हारे बगैर सोच भी नहीं सकता. तुम्हारे साथ रहना यानी हर दिन को सपने की तरह जीना है. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 7/10
इंस्टाग्राम की तस्वीरों को देखकर लगता है कि दोनों किसी स्की रिजॉर्ट में हैं. हालांकि दोनों ने लोकेशन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 8/10
जेनिफर वॉशिगंटन के मेडिना में पैदा हुई है. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में डिग्री ली है. वहीं, नायेल कुवैत में पले-बढ़े हैं. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ही इकोनॉमिक्स में मैनेजमेंट डिग्री ली है. नायेल एक सेलिब्रिटी शोजंपर हैं. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 9/10
हालांकि, अभी तक जेनिफर के माता-पिता बिल और मेलिंडा की तरफ से अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन कुछ दिन पहले ही बिल-मेलिंडा ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह मनाई थी. तब जेनिफर और नायेल उसमें शामिल हुए थे.(फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
Advertisement
बिल गेट्स की बेटी ने मिस्र के रईस से की सगाई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • 10/10
अब अमेरिकी मीडिया में यह खबर चल रही है कि जेनिफर अपने माता-पिता से मिलकर नायेल से शादी के लिए अनुमति मांगेंगी. हालांकि कुछ मीडिया संस्थानों ने यह भी लिखा है कि शायद ये दोनों ऐसे ही एकदूसरे के साथ जीवन बिताएं. (फोटोः जेनिफर गेट्स इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement