वहीं, मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया गया था. मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपोर जिले के हाजिन निवासी सज्जाद अहमद डार उर्फ अदनान को बारामुला स्थित पट्टन के अंदेरगम गांव से गिरफ्तार किया गया.