सिरफिरे की चिट्ठी वायरल:
इस बीच उसकी एक चिट्ठी वायरल हो रही है. इसमें उसने अपनी कुछ मांगों को लिखा था. उसने चिट्ठी में घर का भी जिक्र किया है कि उसे घर नहीं मिला है. और शौचालय का भी जिक्र है.
पत्र में लिखा है कि उसके लिए कॉलोनी (घर) आई थी, लेकिन प्रधान ने उसे देने से मना कर दिया. पत्र में उसने लिखा है कि उसकी मां चलने-फिरने में असमर्थ है, उसके लिए शौचालय की भी मांग की गई थी, वह भी नहीं मिला. उसने आगे लिखा कि सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियों से कई बार मिलने के बाद भी उसका काम नहीं हो पाया है.