टिप्स म्यूजिक का नया गाना 'सबकी बारातें आई' रिलीज हो चुका है. हालांकि, यह गाना आपने पहले भी सुना होगा, लेकिन यह पहले वाले से कुछ अलग है. इमोशन्स और प्यार से भरे इस गाने में पार्थ समथान और जारा येसमीन नजर आ रहे हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी दमदार दिखाई दे रही है. पार्थ ने इस गाने में डांस परफॉर्म किया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. खूबसूरत लिरिक्स और म्यूजिक से भरा यह गाना इंडियन वेडिंग के लिए एकदम पर्फेक्ट है. टीवी फेम पार्थ ने जारा संग अपनी परफॉर्मेंस से इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं.