scorecardresearch
 
Advertisement

Allahabad University की वीसी को अजान से क्यों है दिक्कत?

Allahabad University की वीसी को अजान से क्यों है दिक्कत?

एक बार फिर लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर सवाल उठाए गए हैं. प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने प्रशासन को बाकायदा चिट्ठी लिखकर समस्या का समाधान करने के लिए निवेदन किया है. कुलपति ने चिट्ठी लिखी उसके बाद स्थानीय मस्जिद ने न सिर्फ लाउडस्पीकर का मुंह दूसरी तरफ कर दिया है. बल्कि आवाज का स्तर भी घटा दिया है. अब इस पर एक तरफ सियासत हावी हो रही है तो दूसरी तरफ अब बहस इस ओर भी मुड़ गई है कि क्या लाउडस्पीकर पर अजान जरूरी है क्या? क्या उसके बिना अजान नहीं हो सकती? क्या दुनिया के सभी मुल्कों में लाउडस्पीकर पर ही अजान होती है. आखिर क्यों लाउडस्पीकर पर मचा है घमासान? देखें देश का गौरव.

Advertisement
Advertisement