Facebook ने हाल ही में अपने मैसेंजर रूम्स फीचर का विस्तार वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में किया था. यानी कंपनी ने अपने यूजर्स को वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम से ही सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंस में जुड़ने की सहूलियत दी है.
मैसेंजर के रूम्स के जरिए यूजर्स 50 लोगों के साथ वीडियो चैट में जॉइन कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं और इसके बाद भी रूम्स चैट जॉइन करना चाहते हैं तो ये काम आप इंस्टाग्राम के जरिए भी कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ऐप के लेटेस्ट वर्जन में होना होगा.
- बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी जरूरी होगी.
फॉलो करें ये स्टेप्स:
- इंस्टाग्राम ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर में डायरेक्ट मैसेजेस सेक्शन में जाएं.
- टॉप राइट कॉर्नर में वीडियो कॉल पर टैप करें और इसके बाद क्रिएट अ रूम ऑप्शन पर टैप करें.
- दूसरे फ्रेंड्स को भी इंस्टाग्राम पर इनवाइट करें और उनके जॉइन करने का इंतजार करें.