scorecardresearch
 

आधार की तरह आपके घर की भी होगी यूनिक ID, क्या है DigiPin और कैसे मिलेगा आपको?

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने हाल ही में DigiPin लॉन्च किया है, जो ट्रेडिशनल पिनकोड की सीमाओं को दूर कर सटीक लोकेशन प्रदान करता है. ये 10 अंकों का यूनिक अल्फा-न्यूमेरिक कोड GPS पर बेस्ड होता है और ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है. DigiPin खासकर ग्रामीण और टीयर-3 शहरों में डिलीवरी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Unsplash)
प्रतीकात्मक फोटो (Unsplash)

DigiPin यानी Digital Pin को हाल में ही लॉन्च किया है. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट की ये सर्विस कई मायनों में खास है और ये आपके पार्सल डिलीवरी एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल सकती है. मसलन आज आपको कोई पार्सल भेजना हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग में ऐड्रेस देना हो, तो क्या करेंगे. 

Advertisement

अगर आप शहर में रहते हैं, तो आप अपने घर का ऐड्रेस आसानी से शेयर कर सकते हैं, लेकिन कई ऐसे इलाके भी हैं, जिनके ऐड्रेस तक पहुंचना मुश्किल होता है. खासकर अगर आप टीयर-3 शहरों में देखेंगे, तो वहां पर ये दिक्कत काफी ज्यादा है. ऐसी ही जगहों पर DigiPin क्रांति ला सकता है.  

क्या है DigiPin? 

DigiPin एक स्मार्ट लोकेशन आइडेंटिफायर है. ये पिन कोड की ट्रेडिशनल सीमाओं की दिक्कत को दूर करता है. दरअसल, एक पिन कोड काफी बड़े एरिया को कवर करता है, जबकि DigiPin सटीक लोकेशन की जानकारी देता है. DigiPin एक डिजिटल कोड है जो घर, दुकान, बिल्डिंग या किसी स्थान को यूनीक आइडेंटिफाई करता है. 

ये आइडेंटिफिकेशन GPS बेस्ड टेक्नोलॉजी से होता है. DigiPin 10 अंक का एक यूनिक अल्फा न्यूमेरिक कोड होता है, जो लॉन्गिट्यूड और लैटिट्यूड पर बेस्ड होता है. यानी ये किसी भी ऐड्रेस की सटीक लोकेशन ऑफर करेगा. इस कोड को आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung ने टीज किया Galaxy Fold Ultra, दमदार फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

इसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए DigiPin को नेविगेशन सिस्टम या ऐप में इंटीग्रेट करना होगा, जिससे सटीक लोकेशन मिलेगी. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने बताया है कि DigiPin प्राइवेट या पर्सनल डेटा स्टोर नहीं करता है. इसकी मदद से आप 4x4 मीटर की लोकेशन शेयर कर सकते हैं. 

किन दिक्कतों को दूर करेगा? 

जहां एक ही पिनकोड में हजारों ऐड्रेस होते हैं. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में किसी पते तक पहुंचना और उसे खोजना मुश्किल होता है. खासकर ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में ये ओवरऑल एक्सपीरियंस को खराब करता है. डिलीवरी एजेंट आपको बार-बार कॉल करके ऐड्रेस पूछता है. इससे कंज्यूमर परेशान भी होता है और पार्सल भी तय समय पर नहीं पहुंचता है. 

DigiPin कैसे ला सकता है क्रांति?

डिजीपिन, लोकेशन को GPS से जोड़ता है. इससे डिलीवरी एजेंट को मैप में सटीक जगह मिलती है. इस फीचर की वजह से गलत ऐड्रेस पर डिलीवरी या डिलीवरी के मिस होने का रिस्क कम होगा. ये किसी को अपनी लोकेशन शेयर करने जैसा है. इससे कम समय में ज्यादा डिलीवरी संभव होती है.

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 की कीमत लीक, इतने में हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे फ्लैगशिप फीचर्स

Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को इससे काफी मदद मिलेगी. ऐसे एरिया जहां हाउस नंबर और गली के नाम तक तय नहीं है. वहां पर ये सर्विस लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी. AI सिस्टम DigiPin की मदद से डेटा को बेहतर एनालाइज कर पाएंगे. मसलन, किस इलाके में ज्यादा डिलीवरी फेल होती हैं या कहां ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

DigiPin से क्या बदलेगा?

फिलहाल इस सर्विस का इस्तेमाल बड़े स्तर पर नहीं हो रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो गया है. फ्यूचर में ई-कॉमर्स कंपनियां इस फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकती हैं, जिसके बाद आपको अपना पूरा ऐड्रेस नहीं डालना होगा. आप सिर्फ डिजीपिन शेयर करके अपनी लोकेशन पर सामना मंगवा सकेंगे.

हालांकि, ये इंटीग्रेशन कब तक होता है और इसका एक्सपीरियंस कैसा रहेगा, ये तो फ्यूचर में ही पता चलेगा. संभव है कि फ्यूचर में बेहतर डिलीवरी एक्सपीरियंस के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट चेकआउट में DigiPin पूछ सकती है.

डिजीपिन जनरेट करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको https://dac.indiapost.gov.in/mydigipin/home पर जाना होगा. आपको अपनी लोकेशन का एक्सेस देना होगा और वहां का DigiPin जनरेट हो जाएगा. आप 10 अंक के उस कोड को कॉपी कर सकते हैं और किसी से शेयर भी कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement