
iOS 14.5 का अपडेट आ चुका है. इस अपडेट के साथ ही iPhone यूजर्स को कई नए फीचर्स मिले हैं. अपडेट में इप्रूवमेंट भी है. खास बात ये है कि अब इस अपडेट के बाद यूजर्स Siri की आवाज बदल सकेंगे.
iPhone यूजर्स के बीच Siri काफी पॉपुलर है और इस वॉयस असिस्टेंट का यूज भी लोग काफी करते हैं. अब सिरी की सिर्फ फीमेल वॉयस में नहीं, बल्कि मेल वॉयस में भी मौजूद है. आप इसे चेंज कर सकते हैं. इससे पहले तक डिफॉल्ट वॉयस फीमेल का दिया गया था.
अगर आपने भी अपने iPhone को iOS 14.5 के साथ अपडेट कर लिया है तो ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. सिरी वॉयस बदलने के लिए सबसे पहले आईफोन सेटिंग्स में जाना है. इसके बाद यहां Siri & Search ऑप्शन ढूंढे. अब Siri Voice पर टैप करें.

Siri Voice पर टैप करते ही आपको यहां एक लिस्ट मिलेगी जहां सिरी वॉयस ऑप्शन्स दिए गए हैं. इस लिस्ट में अमेरिकन, ऑस्ट्रेलियन, ब्रिटिश, इंडियन, आइरिश और साउथ अफ्रीकन का ऑप्शन मिलेगा. इसने नीचे Voice 1 और Voice 2 दिखेगा. हालांकि यहां Voice 4 तक का ऑप्शन है, लेकिन ये हर कंट्री में नहीं है.
अब आप ऊपर कंट्री में जा कर एक एक करके सेलेक्ट करें और नीचे वॉयस 1 और वॉयस 2 पर टैप करें. यहां आपको अलग अलग वॉयस का ऐक्सेंट सुनने को मिलेगा. यहां से ही आप इसे सेलेक्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - iPhone में आया ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपैरेंसी फीचर, इसे एनेबल करें और ट्रैकिंग से बचें
यहां अलग अलग ऐक्सेंट और एनर्जी के साथ वॉयस का ऑप्शन मिलेगा. पहला सॉफ्ट स्पोकेन है, दूसरा थोड़ी एनर्जी के साथ है, तीसरा मेल वॉयस है और चौथा पहले की तरह सिरी वॉयस है.
अब आप यहां से किसी भी वॉयस को सेलेक्ट करके डिफॉल्ट बना सकते हैं. इसके साथ ही वॉयस डाउनलोड होने में कुछ समय लग सकता है और इसके बाद आप सिरी से नए वॉयस में बातचीत कर सकते हैं.