T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी 10 नवंबर को खेला जाना है. यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होगा. पाकिस्तान पहले ही न्यूीलैंड को हरा कर फाइनल में पहुंच चुका है और अब बारी अगली टीम की है. भारत और इंग्लैंड के बीच ये महामुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस सेमी फाइनल को आप ऑनलाइन देख सकते हैं. ये मैच Disney+ Hotstar पर लाइव होगा.
अगर किसी वजह से आप इस मैच को लाइव नहीं देख सकते हैं, तो लाइव स्कोर से अपडेट रह सकते हैं. इसके लिए Google के एक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बड़े ही काम का है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को फोन की होम स्क्रीन पर क्रिकेट मैच की फुल अपडेट मिलेगी.
इसका फायदा उन लोगों को भी मिलेगा, जिनके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है. हम बात कर रहे हैं Pin LIVE Score फीचर की. इस फीचर को ऑन करते ही आपकी होम स्क्रीन पर क्रिकेट लाइव स्कोर पिन हो जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच के लाइव स्कोर को पिन करने के लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. इस फीचर का एक बड़ा फायदा ये है कि आपको Google पर जाकर बार-बार लाइव स्कोर सर्च नहीं करना पड़ेगा. बल्कि एक बार पिन करने के बाद आपकी होम स्क्रीन पर स्कोर ऑटोमेटिक अपडेट मिलता रहेगा.
सबसे पहले आपको गूगल सर्च बॉक्स में जाना होगा. यहां आपको India Vs England सर्च करना होगा. सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन आएंगे. यहां पर आपको PIN Live Score का ऑप्शन भी मिलेगा. इसे पिन करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आ जाएगा. इस पर मैच से जुड़ी डिटेल्स मिलेंगी. जैसे ही मैच शुरू होगा आप होम स्क्रीन पर लाइव स्कोर देख सकेंगे.