scorecardresearch
 

कौन पढ़ रहा है आपके WhatsApp पर्सनल चैट्स? जानने का ये है सबसे आसान तरीका

आप ये कभी नहीं चाहेंगे कि आपके अलावा कोई और भी आपका WhatsApp चैट पढ़े. लेकिन कुछ छोटी गलतियों की वजह से कई बार आपके वॉट्सऐप का ऐक्सेस किसी और को भी मिल सकता है. आइए जानते हैं इस प्रॉबल्म से बचें कैसे.

Advertisement
X
WhatsApp सेफ्टी टिप्स (Photo: Unsplash)
WhatsApp सेफ्टी टिप्स (Photo: Unsplash)

WhatsApp हम सबकी दिनचर्या का हिस्सा जैसा बन चुका है. यहां चैट होती है, काम का डेटा जाता है, OTP आते हैं, पर्सनल बातें होती हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कोई और आपके मैसेज पढ़ रहा है?

बहुत से लोग इस बात को हल्के में लेते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर आपका फ़ोन या आपकी WhatsApp सेटिंग्स ज़रा-सी ढिलाई दिखा दें, तो कोई भी आपकी चैट तक पहुंच सकता है. 

WhatsApp Web संभल कर करें यूज

WhatsApp Web वही जगह है जहां सबसे ज़्यादा लोग फंसते हैं. कई बार कोई आपका फ़ोन एक मिनट के लिए भी पकड़ ले, तो आपका पूरा WhatsApp Web कहीं भी लॉगिन कर सकता है. लिंक्ड डिवाइस फीचर के आने के बाद से ना सिर्फ वॉट्सऐप वेब बल्कि आपका वॉट्सऐप को दूसरा अपने मोबाइल पर भी ले सकता है 

कैसे पता करें कि कोई आपके WhatsApp चैट्स पढ़ रहा है?

Settings ओपन करके Linked Devices में जाएं. अगर वहां कोई ऐसा डिवाइस दिखे जिसे आपने खुद इस्तेमाल नहीं किया तो समझ जाइये कि आपकी चैट कोई और पढ़ रहा है. 

Advertisement

ये तरीका आज भी भारत में WhatsApp स्पाइंग का सबसे आम और ख़तरनाक तरीका है. क्योंकि आम तौर पर लोग रेग्यूलर ये चेक नहीं करते हैं और लंबे समय तक कोई भी उनका वॉट्सऐप चैट्स पढ़ रहा होता है. 

स्पाईवेयर का खतरा 

कई स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में स्पाईवेयर चलते रहते हैं और आपकी WhatsApp चैट्स, कॉल लॉग, लोकेशन, फोटो औऱ माइक्रोफोन का ऐक्सेस ले लेते हैं. जाहिर है ऐसे में आपकी लोकेशन से लेकर तमाम पर्सनल डिटेल्स खतरे में आ जाते हैं. 

Google Drive या iCloud बैकअप

आपकी WhatsApp चैट का बैकअप क्लाउड में रहता है. अगर किसी के पास आपका गूगल पासवर्ड या ऐपल आईडी पासवर्ड है तो भी वो आपके चैट्स पढ़ सकता है. क्योंकि उसके लिए आपकी चैट हिस्ट्री डाउनलोड करना आसान है. 

 Notification Mirroring Apps 

कई फोन में ऐसी सेटिंग्स और थर्ड-पार्टी ऐप्स होते हैं जो आपके नोटिफिकेशन को किसी दूसरे नंबर पर  मिरर कर देते हैं. एंड्रॉयड में ये काफी कॉमन है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement