WhatsApp अब यूजर्स के लिए व्यू वंस फीचर को जारी कर रहा है. इस फीचर से फोटो या वीडियो को रिसीवर एक बार ही देखा जा सकता है. यूजर्स WhatsApp के नए वर्जन इस फीचर को यूज कर सकते हैं. WhatsApp के नए वर्जन को ऐपल के ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. नए अपडेट के बाद WhatsApp इन-ऐप मैसज नोटिफिकेशन में भी बदलाव होग होगा. WhatsApp व्यू वंस फीचर को कुछ टाइम से टेस्ट कर रहा था. इस फीचर से फोटो या वीडियो देख लेने के बाद गायब हो जाते हैं. हालांकि इस फीचर की एक खामी भी है. इससे फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर कंटेंट को सेव करके रखा जा जा सकता है.