फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इन दिनों लोगों की ठगी कई तरह से हो रही है. इनमें से एक है स्कैम वाले ऐड्स. स्कैमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसी दिखने वाली वेबसाइट बना कर इसका विज्ञापन फेसबुक या इंस्टाग्राम पर करते हैं. क्योंकि स्कैमर्स को पता है कि सोशल मीडिया साइट उन्हें रोक नहीं पाएंगी. स्कैम ऐड देख कर लोग धड़ल्ले से शॉपिंग कर रहे हैं और ठगे जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों के अंदर हमने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं. अगर आप भी फेसबुक या इंस्टाग्राम पर ऐड देख कर वहीं से शॉपिंग कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी है. इस पर देखें टेक शो.