Tech Live Blog Samsung ने भारत में अपने दो मिड रेंज स्मार्टफोन्स की क़ीमत कम कर दी है. Galaxy M11 और Galaxy M01 को भारत में कंपनी ने इसी साल जून में लॉन्च किया था. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Xiaomi ने वॉच और स्मार्ट स्पीकर समेत कई प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए हैं. इसी में कंपनी ने मी स्मार्ट LED बल्ब और Mi Athleisure Shoes को भी लॉन्च किया है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Apple आम तौर पर अपने नए iPhone सितंबर में लॉन्च करता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. सितंबर में कंपनी ने Apple Watch, iPad और सब्सक्रप्शन सर्विस लॉन्च किया है. अगले महीने यानी अक्टूबर में कंपनी iPhone 12 लॉन्च करने की तैयारी में है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी रिपोर्ट..
Xiaomi ने भारत में आज अपने स्मार्टर लिविंग 2021 इवेंट के दौरान काफी सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने वॉच, बैंड, स्मार्ट स्पीकर समेत कई प्रोडक्ट्स उतारे हैं. इसी कड़ी में आज कंपनी ने अपने मी ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर को भी भारत में लॉन्च किया है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
Xiaomi ने भारत में स्मार्ट वॉच Mi Watch Revolve लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट वॉच की क़ीमत 9,999 रुपये रखी गई है. Mi Watch Revolve में 110 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Xiaomi ने Smarter Living 2021 वर्चुअल इवेंट के दौरान भारत में अपना पहला स्मार्ट स्पीकर Mi Smart Speaker लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट स्पीकर का हाइलाइट ये है कि इसमें मेटल मेश डिज़ाइन है. इस स्मार्ट स्पीकर में बैटरी नहीं है और इसे पावर सॉकेट से कनेक्ट करके ही यूज किया जा सकता है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Xiaomi ने अपने नेक्स्ट जनरेशन Mi Band 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे पहले चीन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. अब इसकी लॉन्चिंग भारतीय यूजर्स के लिए की गई है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
Redmi 9A को आज फिर एक बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. ये Redmi 9 सीरीज का हिस्सा है. ये दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन में आता है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Poco X3 को आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे तीन स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी खास बात ये है कि इसमें स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी गई है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Xiaomi आज भारत में एक स्मार्टर लिविंग 2021 इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. कंपनी ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच और Mi Smart Band 5 की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी किया है. उम्मीद है कि इस वॉच को Mi Watch Revolve कहा जाएगा. दरअसल, ये Mi Watch Colo का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Motorola Razr 5G की भारत में लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने ट्विटर पर टीजर जारी कर दिया है. एक ट्वीट में मोटोरोला ने एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ये सजेस्ट किया है कि इस बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन को देश में फेस्टिव सीजन में लाया जाएगा. Motorola Razr 5G को पहले ही US में लॉन्च किया जा चुका है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
फेस्टिव सीज़न की शुरुआत होने की वाली है और इसी बीच ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी सेल का ऐलान कर दिया है. Amazon और Flipkart ने सालाना सेल का टीज़र जारी कर दिया है.
Amazon आने वाले कुछ समय में Great India Sale का आयोजन करेगा, जबकि Flipkart का सलाना Big Billion Days भी वापस आ रहा है. फिलहाल सेल की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. पढ़ें डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में..