चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने नए ईयरबड्स OnePlus Buds Z2 लॉन्च कर दिए हैं. इन TWS ईयरबड्स में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है और बेहतर ऑडियो के लिए यहां 11mm के ड्राइवर्स मिलते हैं.
OnePlus Buds Z2 का डिजाइन OnePlus Buds Z से मिलता जुलता ही है. हालांकि OnePlus Buds Z में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन नहीं है, इसलिए कंपनी ने ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन यानी ANC को इस नए ईयरबड्स में दिया है.
OnePlus Buds Z2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 11mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है ये बेस हैवी म्यूजिक के लिए बेहतरीन होंगे.
कंपनी ने कहा है कि OnePlus Buds Z2 में दिया गया ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन बैकग्राउंड नॉयज को 40 dB तक कैंसिल कर देगा. इन इयरबड्स में तीन माइक सेटअप दिया गया है ताकि बेहतर कॉल क्वॉलिटी भी यूजर्स को मिल सके.
OnePlus Buds Z2 में 40mAh की बैटरी दी गई है. जबकि चार्जिंग केस में 520mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि OnePlus Buds Z2 केस के साथ 38 घंटे तक का चलाए जा सकते हैं.
OnePlus Buds Z2 में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी रखा है. इसमें IP55 रेटिंग है जो इसे वॉटर और स्वेट खराब होने से बचाता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Bluetoot 5.2 दिया गया है.
OnePlus Buds Z2 को ग्लोबली लॉन्च किया गया है. BUds Z2 की अमेरिका में कीमत 99 डॉलर्स (लगभग 7500 रुपये) रखी गई है. जबकि यूरोप में इसे लगभग इतीन ही कीमत में पेश किया गया है.
OnePlus Buds Z2 को कंपनी ने व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. भारत में ये बड्स कब लॉन्च किए जाएंगे ये साफ नहीं है. लेकिन इतना तय है कि भारत में कंपनी इसे लॉन्च जरूर करोगी.