रूम के लिए ऑयल हीटर
कड़ाके की सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. मार्केट में ढेरों ऑयल हीटर मौजूद हैं, जो रूम का टेम्प्रेचर कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं. मार्केट में कई सस्ते और अच्छे ऑयल रूम हीटर मौजूद हैं. (Photo: Unsplash)
एयर हीटर कई लोगों को नापसंद
मार्केट में एयर हीटर भी मिलते हैं, जो गर्म हवा देकर रूम के टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने का काम करते हैं. हालांकि हॉट एयर हीटर की वजह से कई लोगों का दम घुटता है. (Photo: Unsplash)
Morphy Richards का ऑयल हीटर
Morphy Richards का ऑयल हीटर मौजूद है, जो 2000 Watts का रूम हीटर है. ISI अप्रूव्ड यह रूम हीटर है. ऐमेजॉन पर इसकी कीमत 7,399 रुपये है. इसे किसी भी रूम में ले जाया जा सकता है. (Photo: Amazon.in)
Orient का ऑयल हीटर
Orient का इलेक्ट्रिक ऑयल हीटर मौजूद है, जिसकी कीमत ऐमेजॉन पर 9,699 रुपये है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह अंग्रेजी के S शेप्ड में आता है. इसके अंदर 3 हीट सेटिंग्स दी गई हैं. (Photo: Amazon.in)
SINGER का ऑयल फिल्टर
SINGER का ऑयल फिल्टर मौजूद है, जो ऐमेजॉन पर 7499 रुपये में लिस्टेड है. यह 9 Fin OFR के साथ आता है. हीट कंट्रोल करने के लिए 3 सेटिंग्स मोड्स दिए गए हैं. (Photo: Amazon.in)
Sujata का ऑयल हीटर
ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Sujata का ऑयल हीटर मौजूद है. यह रूम के टेम्प्रेचर को आसानी से कंट्रोल कर लेता है. यह 2900W का ऑयल हीटर मौजूद है. इसमें हीट के 3 मोड्स अवेलेबल हैं. (Photo: Amazon.in)