scorecardresearch
 

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Vivo Y51s लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Vivo Y51s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी बैटरी 4,500mAh की है.

Advertisement
X
Vivo Y51s
Vivo Y51s

Vivo Y51s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी बैटरी 4,500mAh की है. यहां फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड माउंटेड है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos 880 प्रोसेसर मौजूद है. चीन में इसकी बिक्री 29 जुलाई से शुरू होगी.

Vivo Y51s की कीमत सिंगल 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,798 (लगभग 19,100 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट और ब्लू में खरीद पाएंगे.

ये भी पढ़ें: 27 जुलाई को भारत में Xiaomi करेगा पांच बड़े ऐलान: मनु जैन

Vivo Y51s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Vivo Y51s एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch OS 10.5 पर चलता है. इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB LPPDR4x रैम, 128GB स्टोरेज और Mali-G76 MP5 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 880 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में इसके 8MP होल-पंच सेल्फी कैमरा मौजूद है. इसका अपर्चर f/2.05 है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.

Advertisement
Advertisement