Realme 7 को बीते गुरुवार 10 सितंबर को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था. सेल के बाद अब कंपनी ने जानकारी दी है कि पहली सेल में इस स्मार्टफोन के 1,80,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई. पिछले हफ्ते इस स्मार्टफोन को भारत में Realme 7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था.
ये स्मार्टफोन 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. खास बात ये है कि ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी अगली सेल 17 सितंबर को होगी. वहीं, Realme 7 Pro की अगली सेल दोपहर 12 बजे से 14 सितंबर को की जाएगी.
रियलमी ने अपने @realmemobiles अकाउंट के जरिए ट्वीट कर जानकारी दी है कि कंपनी ने नए Realme 7 के 1.8 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. इसे गुरुवार को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था और स्टॉक तुरंत खाली हो गया. हमें उम्मीद है कि ये आंकड़े फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट दोनों को मिलाकर जारी किए गए होंगे.
Realme 7 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे मिस्ट ब्लू और मिस्ट वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Realme 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप, सेल्फी के लिए 16MP कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.